जौनपुर। काशी के मणिकर्णिका घाट पर हिंदू देवी-देवताओं, प्राचीन मंदिर और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़े जाने से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ हिंदुत्व के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के इशारे पर काशी की प्राचीन धरोहरों, मंदिरों और पूज्यमाता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़कर भाजपा सरकार ने सनातन धर्म का अपमान कर काशी की मान्यताओं को चूर चूर कर दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर धरोहरों को तोडना धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है, पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हिंदू धर्म की भावनाओं को कुचलना तानाशाही नीति को दर्शाता है। डा.प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि काशी की वैश्विक और प्राचीन मान्यता है, भगवान शिव की नगरी में प्राचीन मणिकर्णिका घाट हिंदुओं की आस्था का केन्द्र है, यूपी की तथाकथित हिंदूवादी बुलडोजर सरकार द्वारा काशी में धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाना देशवासी स्वीकार्य नहीं करेंगे और पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह, पंकज सोनकर,देवराज पांडेय,विनय तिवारी ,डा.राकेश मिश्रा मंगला गुरु, राकेश मिश्रा,शेर बहादुर सिंह, राकेश सिंह डब्बू, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सिंह, अरुण शुक्ला, शिव मिश्रा,लाल प्रकाश पाल,इरशाद खान , जब्बार अली सलमानी, आरिफ सलमानी,अनिल सोनकर, जयप्रकाश मिश्रा, विजय विश्वकर्मा,निशा, शर्मिला, संतोषी,फैयाज हाशमी, रामसिंह बांकुरे, सभासद शहनवाज मंजूर,अरविंद यादव, मुहम्मद ताहिर, इकबाल हुसैन,मकसूद अहमद,रुस्तम,अरसी अहमद,सुरेश चन्द्र दूबे,वैभव शुक्ला,शब्बू,सलमान आजमी, अजय कुमार एडवोकेट, आमिर कुरैशी,विजय बहादुर यादव, एडवोकेट शैलेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
