Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : दीक्षा तिवारी और पीयूष सोनी ने जीता मिस और मिस्टर बादशाहपुर का खिताब

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। युवा डांस एकेडमी द्वारा आयोजित मिस और मिस्टर बादशाहपुर इंडियन कल्चरल सीजन 3 प्रतियोगिता का आयोजन कटरा मोहल्ला स्थित राधेश्याम पैलेस में हुआ। इस प्रतियोगिता में दीक्षा तिवारी और पीयूष सोनी ने क्रमशः मिस और मिस्टर सीनियर बादशाहपुर का खिताब जीता, जबकि ध्रुविका केसरवानी और आकर्ष सोनी ने मिस और मिस्टर जूनियर बादशाहपुर का खिताब हासिल किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, प्रबंधक आलोक गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, राजन सिंह, राजकुमार ऊमरवैश्य, सुमन जायसवाल और सुषमा कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 85 सीनियर और जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।मंच पर उतरे सभी प्रतिभागियों ने मुंगराबादशाहपुर के 15 के दशक के परिधानों में प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।विजेताओं को प्रबंधक आलोक गुप्ता पिंटू, राजन सिंह और आयोजक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से ट्राफी और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जागृति सिंह, आलख्या सिंह, माही केसरवानी, दीप सचान और ज्ञान श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजक पवन कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया।इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह (फंटू), आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, राजन सिंह, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, संदीप केसरी, संजय शुक्ला, अनुपम सिंह, सुमन जायसवाल, सुषमा कुशवाहा, आदित्य गुप्ता, विशाल सिंह, सत्यदेव सिंह, अश्वनी सिंह, रोहित जायसवाल और रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)