Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS जरूरतमंदों की सेवा मानवतापूर्ण कार्य : बाबू सिंह कुशवाहा

जौनपुर। जरुरतमंदों की सेवा नारायण सेवा से कम नहीं। उक्त विचार  स्मृति शेष अभिशेष यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर आयुष जनसेवा संस्थान द्वारा भगौती प्रसाद महिला महाविद्यालय सिकरारा में आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर लोकसभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि एक हजार लोगों को कम्बल वितरित करके आयुष जन सेवा संस्थान ने ऐतिहासिक कार्य किया है।

बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से कम नहीं है। इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण करके संस्थान ने मानवता का परिचय दिया है।

कार्यक्रम की की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इतनी ज्यादा संख्या में कंबल वितरण करके आयुष जनसेवा संस्थान ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर आयुष जन सेवा संस्थान सिकरारा के अध्यक्ष डॉ आशीष यादव ने  सम्मान किया। आयुष जन सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष विवेक कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य आदित्य नारायण पांडेय,राम सिंह यादव, विकास यादव, केशजीत यादव, गुलाब यादव, असलम खान, अनिल यादव, राहुल यादव, संदीप प्रधान, मंगल यादव,प्रभांश कमल यादव, आयुष, आदर्श,अंश,वंश, शास्वत के साथ ही क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी,प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनसुख प्रजापति ने किया।


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)