Mumbai। अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक मुंबई में संपन्न हुई। बैठक में समाज से सभी लोग मौजूद रहे। बैठक में अतिथि समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ उद्योगपति अशोक सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अशोक सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के उत्थान एवं विकास के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। क्षत्रिय मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए किसी भी मंच पर समझौता नहीं किया जाएगा। समाज को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं तन मन और धन से सदैव समर्पित रहूंगा। मैं भगवान श्री राम का वंशज हूं। समाज के हर वर्ग किए काम करता रहूंगा। भगवन श्री राम समाज के सभी तबकों के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे है उसी तरह क्षत्रिय समाज भी देश और समाज के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। अन्य वक्ताओं में कृपा शंकर सिंह और ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया।


