Jaunpur। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित “फार्मा फेस्ट” कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने पौधरोपण किया। दोनों अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण किए वृक्ष का अस्तित्व बहुत जरूरी है। हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने कहा कि फार्मासिस्ट का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है। हमारा स्वास्थ्य इनके सहयोग से अच्छा रहता है। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सुजीत सिंह पूर्व प्रधान एवं सचिव आरडीएस ग्रुप आप कॉलेज जगत नारायण सिंह उप प्रबंधक, संजीव सिंह अध्यक्ष आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज व संयोजक संदीप सिंह तथा रंजना सिंह सदस्य जिला पंचायत व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

