Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News कालीन भइयों से लड़ने का काम गांधीवादी विचारधारा से किया जाएगा : नदीम जावेद

 

New Delhi/Jaunpur। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पूर्वांचल के छात्रों द्वारा नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया पैनल के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। छात्र हित के लिए राजनीतिक लड़ाई को नया आयाम देने के लिए वृहद चर्चा हुई। 

एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व विधायक जौनपुर नदीम जावेद ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल खाटी पूर्वांचल से आता हूं। उन्होंने एक चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर तरह तरह के कालीन भईया घूम रहे हैं। उन तमाम तरह के कालीन भाईयो से लड़ने का काम गांधीवादी विचार धारा और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने का काम कर रहे हैं। इस सम्मेलन के जरिए पूर्वांचल में अपनी राजनीति पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने  सम्मेलन आयोजित किया था। पूर्व विधायक नदीम जावेद अप्रत्यक्ष रूप से किस कालीन भईया का जिक्र कर रहे हैं ये बात चर्चा का विषय बन गई है। फिलहाल 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत,  एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी बीपी सिंह मौजूद रहे।


Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)