Type Here to Get Search Results !

महाकुम्भ हादसे के बाद रोका गया मार्ग

👉तहसील प्रशासन, नगर पालिका एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं बनें मददगार 

शाहगंज/जौनपुर। हादसे की खबर के बाद हाईअलर्ट हुये प्रशासन ने प्रयागराज मार्ग पर बैरियर लगा जाने वालों को रोका जा रहा है। एक बैरियर खुटहन मार्ग पर लगा है वहीं दूसरा बैरियर जौनपुर रोड पर लगाया गया है। प्रयागराज जाने वाले दूर के यात्रियों को तहसील मुख्यालय के बगल स्थित रामलीला मैदान में रोका जा रहा है। इनके खान-पान की व्यवस्था की गयी हैं। 

फल और दवा श्रद्धालुओं को देते तहसीलदार

तहसीलदार आशीष सिंह ने बताया कि घटना के बाद आयें आदेश के क्रम में तत्काल रामलीला मैदान की साफ-सफाई कराया गया। मेलार्थियों हेतु नास्ते  में केला संतरा व भोजन उपलब्ध कराया गया। बताया महाकुम्भ क्षेत्र से मेलार्थियों कों लाने हेतु सौ बसें प्रयागराज भेजा गया है। आवश्यकतानुसार और बसें भेजी जायेगी। व्यापक तैयारियो के मद्देनजर सभी विभागो से बेहतर कोआर्डिनेशन किया गया है। 

वहीं भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू द्वारा चाय बिस्कुट पानी की व्यवस्था किया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया है। तहसीलदार आशीष सिंह, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, डा हरिओम मौर्या फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव समेत तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने अथक परिश्रम कर मेलार्थियों हेतु व्यापक व्यवस्था किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)