Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : गोद लिए गए 111 टीबी मरीज को ठाकुरबाड़ी ने बांटी पोषण पोटली

सिंगरामऊ (जौनपुर)। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर स्थित मुख्यालय पर सोमवार को संस्था की ओर से गोद लिए गए 111 टीबी मरीजों को डी.टी.ओ विशाल सिंह यादव एवं  संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह के हाथों पोषाहार वितरित किया गया।

 प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जनवरी में गोद लिए गए 58 मरीज को तीसरी बार तथा फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को दूसरी बार पोषाहार बांटा गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विशाल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में 298 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। 

जनपद में इस वर्ष 6.70 लाख लोगों की जांच होनी है और  9818 रोगी खोजने का लक्ष्य है।

उन्होंने ने अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी से अपील की। साथ ही साथ संस्था द्वारा की लगातार विगत कई वर्षों से गोद लेकर टीबी मरीजों को पोषाहार किट वितरण एवं इनका फॉलो आप करते रहने के लिए सराहना की।  उन्होंने कहा कि गर्मी और लू के इस मौसम में टीबी मरीजों को विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए ज्यादा मात्रा में पानी,मौसमी फल और धूप से बचाव की सलाह दी। साथ ही साथ गर्मी से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी। 

जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल यादव ने एन.टी.ई.पी. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में प्रकाश डाला

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि गर्मी के मौसम में वायु प्रदूषण और एलर्जी की समस्या बढ़ सकती हैं, जिससे फेफड़ों में सूजन तथा अन्य सांस की बीमारियों का खतरा हो सकता है। उन्होंने इसके प्रति लोगों को सावधान किया। मलेरिया से बचाव के लिए  पूरी बांह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी और मच्छररोधी क्रीम लगाने, घरों के आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने देने की सलाह दी।

इस अवसर पर टीबी मरीजों का वजन लिया गया और स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की गई। जांच में कई मरीजों के वजन में बढ़ोतरी दिखी। सभी मरीजों का शुगर का भी निःशुल्क जांच कराया गया। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके किया जिसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत कंचन ने प्रस्तुत किया। संचालन  सत्यजीत मौर्य ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अजय तिवारी, सी.एल. निगम, नितिन, लालमनि मिश्रा, नेहा सिंह, मंजू सिंह, सौम्या सिंह, सत्यजीत मौर्य, जबीं, सद्दाम के साथ ही गोद लिए गए टीबी मरीज उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)