जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर एक महिला समेत दो लोगों ने जहर खाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया है। पहली घटना रविवार दिन के लगभग 8:00 बजे की है की इसी थाना क्षेत्र के इटहा गांव निवासी मानिक चंद्र की 40 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने की सुबह 8:00 तबीयत खराब हुई चिकित्सा यहां ले जाया गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह भेज दिया गया। चिकित्सक ने जहर खाने की पुष्टि करते हुए इलाज शुरू किया। इलाज शुरू होने के 10 मिनट बाद इसने दम तोड़ दिया। इसी थाना क्षेत्र के पटूहवा बेलापार निवासी मटरू पाल का 20 वर्षी पुत्र मनीष कुमार पाल ने सुबह 9:00 बजे कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मनीष को अचेत अवस्था में सुजानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने इस मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फॉलो करें