जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के निकट एक विद्यालय के पास बीती रात्रि लगभग 2:00 बजे खड़ी ट्रक में ट्रेलर जा टकराया जिससे चालक की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के धनिया मऊ औंका गांव निवास सौरभ यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र लाल चंद्र यादव ट्रेलर लेकर वापस लौट रहा था जब वह शंभूगंज बाजार के पास आदर्श इंटर कॉलेज के पास पहुंचा उसी समय सामने खड़ी ट्रक में जाकर भिड़ गया। गंभीर रूप से घायल ट्रेलर चालक सौरभ को मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फॉलो करें