👉मृत पर्यटकों की आत्मा के शांति के लिए निकाला कैंडिल मार्च
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई 28 पर्यटकों की नृशंश हत्या को लेकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एंव गत लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। उक्त कैंडिल मार्च जिला कारागार के पास स्थित क्षेम उपवन से आरंभ होकर खरका तिराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, प्रदीप सिंह सफायर, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, शशि सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, सर्वेश सिंह, सौरभ सिंह विक्की, रजनीश सिंह पपलू, डा. राजेश सिंह, राजेश मौर्या, शशिशेखर प्रताप सिंह, भानु, विनोद विश्वकर्मा, शिवम सिंह, शक्ति सिंह, देवांश सिंह, रिंकू सिंह, स्वतंत्र यादव, अरविंद सिंह बेहोश समेत आदि लोग मौजूद रहे।
फॉलो करें