Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जानिए कहा मिली अधेड़ की सड़ी हुई लाश, काशीराम आवास में रहते थे सुरेन्द्र यादव

 

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में स्थित काशीराम आवास में अधेड़ की पूरी तरह सड़ी हुई लाश पुलिस ने बरामद किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रास मंडल निवासी सुरेंद्र प्रताप यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय काशीनाथ यादव जो काशीराम आवास में मिली हुई कॉलोनी में रहा करते थे। आज जब उनके कमरे से बदबू निकलने लगी तब लोगों के कान खड़े हो गए। बड़ी संख्या में कॉलोनी व बाजार वासी एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दिया।  सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के विनय कुमार सिंह सहयोगी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अंदर से बंद कुंडी को तोड़कर दरवाजा खोला तो देखा कि वह मरी हुई अवस्था में पड़ा हुआ था। आगे पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सुरेंद्र प्रताप यादव हार्ट अटैक का रोगी था । फिलहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लग सके।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)