जौनपुर। जलालपुर अंतर्गत इंद्रप्रस्थ विद्यालय के प्रांगण में अखण्ड भूमि कम्युनिस्ट कार्यकर्ता समिति ने 30 गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का योगदान संस्था के प्रमुख संजय मौर्य ने दिया। उन्होंने बताया कि जनपद के कई विद्यालय में दिनांक 01 मई 2025 से संस्था के तरफ से अभियान चला कर प्रतिवर्ष 30 बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी संस्था लेगी। इस क्रम में संस्था समय समय पर गरीब असहाय बच्चों व बालिकाओं के विवाह व वृद्धों के इलाज हेतु सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में मनीष कुमार यादव विद्यालय प्रबंधक संजय मौर्य संस्थापक (ABKS)अनिल कुमार रावत अध्यक्ष , अमरनाथ बेनवंशी व समर बहादुर चौहान संगठन पथ प्रदर्शक, गुलाब बेनवंशी, शेख अलीम बाड़ू ,अवधेश कुमार मौर्य समाजसेवी तथा अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
फॉलो करें