Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News शांति, स्वास्थ्य और आत्मिक ऊर्जा का दिव्य संगम है ब्रह्माकुमारी : डॉ. अर्चना शुक्ला

जौनपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर के दूसरे दिन इंदौर से आई तनाव मुक्त विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने माहौल को पूरी तरह से ऊर्जा, उमंग, उत्साह, और सकारात्मकता से भर दिया। विषय था 'खुशियों का उत्साह'और वाकई यह सत्र किसी से उत्साह से काम नहीं था। खुशी कोई मंजिल नहीं, बल्कि हर कदम पर मिलने वाला साथी है। इसी भावना के साथ पूरा जल समूह झूम उठा और तनाव को विदा कर उत्साह को गले लगाया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा डॉ अर्चना शुक्ला, सर्ववैश्य समाज महिला मंडल महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य,सीमा ऊमरवैश्य, प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा, मोदनवाल समाज जिलाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल,न्यू शक्ति कॉलेज डायरेक्टर राजन सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप केसरवानी,नानक चंद त्रिपाठी व राज बहादुर चौरसिया आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान डॉ अर्चना शुक्ला ने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित अलविदा तनाव कार्यक्रम शांति, स्वास्थ्य, और आत्मिक ऊर्जा का दिव्य संगम है।जिससे मन शांत और तनाव मुक्त होता है।ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा कि शिविर में आने से मन शांत, तनावमुक्त और खुशहाल होता है।मुख्य वक्ता पूनम दीदी ने खुश रहने का अनोखा मंत्र दिया- छोड़ो और आगे बढ़ो। उन्होंने समझाया कि अतीत की बातों को पकड़कर रखने से तनाव बढ़ता है। जबकि उन्हें छोड़कर आगे बढ़ने से जीवन में नए अवसर आते हैं। उन्होंने रेड लाइट और ग्रीन लाइट का उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे ट्रैफिक सिग्नल बदलते हैं, वैसे ही जीवन में भी बदलाव आता है। जरूरी है कि हम धैर्य और सकारात्मकता बनाए रखें। पूनम दीदी ने जब गीत 'नदिया चले चले रे धारा, चंदा चले चले रे तारा...' गुनगुनाया तो पूरा जनसमूह झूमने पर मजबूर हो गया। माहौल इतना भावनात्मक हो गया कि लोग अपनी चिंताओं को भूलकर खुशियों में डूब गए। संचालन प्रधानाध्यापिका सुमन जायसवाल ने किया।इस अवसर पर डायरेक्टर आलोक गुप्ता पिंटू ,रंजीत गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, आर के जायसवाल,धीरज श्रीवास्तव, संदीप केसरी,आशीष उमरवैश्य, राजकुमार नेता, दीपक मोदनवाल, दीपक गुप्ता, सभासद बैजनाथ साहू, अभिषेक शुक्ला, विक्की गुप्ता,सीता ऊमरवैश्य व नीलम केशरी आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)