Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : विवाहिता को नशीला पदार्थ सुंघाकर गले के मंगलसूत्र सहित कीमती जेवर लेकर चोर हुए चंपत

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा गांव में शुक्रवार की रात हुई एक भीषण चोरी की घटना में घर में सोई हुई विवाहिता को छत के रास्ते घुसे चोरों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सोई हुई विवाहिता के गले का मंगलसूत्र भी निकाल लिया बेसुध पड़ी महिला को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। 

गोविंदपुर मनिहा गांव निवासी आनंद दुबे कर्मकांड का कार्य कर जीवन यापन करते हैं। शुक्रवार की रात वह अपनी माता आरती देवी के साथ घर के बाहर सीमेंट शेड में सोए हुए थे। घर के अंदर उनकी पत्नी नीतू दुबे अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ सोई हुई थी। रात किसी समय छत के रास्ते घुसे हुए चोरों ने नीतू दुबे को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया तथा अलमारी तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की नथिया, एक जोड़ी पायल तथा नीतू के गले का मंगलसूत्र निकाल लिया। अलमारी में रखे हुए पच्चीस हजार रुपए भी चोरों ने निकाल लिया तथा चार सूटकेस उठा ले गए। जिसने कीमती कपड़े रखे हुए थे। हद तो तब हो गई जब कर जाते-जाते पंडित जी का शंख भी उठा ले गए। सुबह आनंद दुबे उठकर लगभग पांच बजे पत्नी को जगाने के लिए दरवाजा पीटा । कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो बेटे ने उठाया। 5 वर्षीय बेटे ने किसी तरह से मां को जगाया तब जाकर नीतू ने दरवाजा खोला। घटना की सूचना पाकर गौराबादशाहपुर थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम भी काफी देर तक छानबीन करती रही।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)