जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना (काजी बाजार) गांव निवासी पंकज यादव (30 वर्ष) ने देर रात घर के प्रथम तल पर ग्रिल में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पंकज यादव पुत्र जगपति यादव स्लाइडिंग का कार्य करते थे। रात में किसी वैवाहिक कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में ग्रिल के सहारे फांसी लगा ली। देर रात हुई इस घटना की भनक परिजनों को तब लगी जब उनकी चीख-पुकार सुनकर आस—पास के लोग जमा हो गये। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक की पत्नी खुशबू यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज अपने दो मासूम बेटों— उत्कर्ष (6 वर्ष) और आयुष (4 वर्ष) का सहारा थे। परिवार में पंकज 2 भाइयों और 3 बहनों में सबसे बड़ा था। उनकी असमय मौत से पूरे घर में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल परिजन किसी बात का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं जिससे यह घटना रहस्यमय बनी हुई है।
फॉलो करें