Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News जाति जनगणना पर राहुल गांधी के क्रांतिकारी आंदोलन के सामने मोदी सरकार को झुकना पड़ा : प्रमोद सिंह

जौनपुर। राहुल गांधी इस देश की आवाज है, वे जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन करते हैं, राहुल गांधी जी के इसी आंदोलन और मांग के सामने केन्द्र सरकार को झुकना पड़ा। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित राहुल गांधी के प्रति धन्यवाद जुलूस का नेतृत्व करते हुए शुक्रवार को कहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपने हर जन सभा में, भारत जोडो यात्रा में, संसद की कार्यवाहियों में जाति जनगणना के लिए सरकार पर जबरदस्त दबाव बनाया था, आज उसी का परिणाम है कि राहुल गांधी की मांग के सामने सरकार को झुकना पड़ा। जाति जनगणना का जो फैसला सरकार ने लिया है उसका एक मात्र श्रेय राहुल गांधी को जाता है। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि आज पूरा देश राहुल गांधी का धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि जाति जनगणना ही भारत के उत्थान और विकास के लिए आवश्यक है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह, प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सिंह,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह डब्बू,विनय तिवारी,शिव मिश्रा, शैलेन्द्र यादव, जब्बार अली सलमानी, देवेन्द्र मिश्रा बबलू, रामसिंह बांकुरे नीरज राय,राजीव निषाद, शहनवाज मंजूर, इस्तेखार प्रधान,इकबाल, अंकित पाल,सुरेश गौड़,ललित चौरसिया,मु.ताहि,जैद सिद्दीकी,दिलदार ,अमित यादव ,गौरव कुशवाहा ,रोहित सोनकर ,अशरफ ,इकबाल हुसैन ,साद सिद्दीकी ,संतोष मिश्रा ,पुष्कर निषाद ,असीम ,सुरूर  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)