जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महामंत्री एव पीयू कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव संगठन मंत्री बनाए गए । उन्होंने कर्मचारियों के हित में हर काम करने का भरोसा दिया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का चुनाव शनिवार को लखनऊ में हुआ। चुनाव में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए। वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश चंद्र यादव संगठन मंत्री बने । रविवार को विश्वविद्यालय पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों से मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री नंदकिशोर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के हित में सदैव काम किया जाएगा, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी। नवनिर्वाचित संगठन मंत्री एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महामंत्री रमेश यादव ने कहा कि कर्मचारियों के स्थाई पेंशन अवशेष संविदा कर्मियों का स्थाईकरण जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा । इस मौके पर कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित महामंत्री, संगठन मंत्री का स्वागत किया । इस अवसर पर रामजी सिंह गोपाल निषाद अरविंद कुमार सिंह डॉ स्वतंत्र कुमार नरेंद्र यादव मनीष वर्मा प्रमोद कुमार विश्वकर्मा सुशील प्रजापति स्वामीनाथ मौजूद रहे।
फॉलो करें