जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व घर से भागी तीन लड़कियों को एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। घटना पुरानीबाजार चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की है 30 अप्रैल को अपने घर से तीन लड़कियां उर्स का मेला देखने के लिए घर से बहाना बनाकर निकली हुई थी। इसमें तीन में से एक की उम्र 20 वर्ष रही बाकी दोनों नाबालिक रही। मामला कुछ इस प्रकार है कि गौतम बुद्ध नगर जनपद के डेरीन खुवन माजरा मुजखेडा थाना दनकौर निवासी इसरार अहमद पुत्र सलामू से इंस्टाग्राम के माध्यम से तीन में से एक लड़की जो बालिग है उससे दोस्ती हो गई और वह तीनों लड़कियां उससे मिलने के लिए अपने घर से निकल गई और ट्रेन पड़कर वहां पहुंच गई। तीनों लड़कियों के साथ इसरार जैसे ही भंडारी रेलवे स्टेशन से निकलकर बाहर खड़ा था उसी समय कोतवाली के अपराध निरीक्षक महमूद आलम अंसारी चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य सहयोगी जवानों के साथ पहुंच कर इसरार को गिरफ्तार कर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार इसरार दोनों नाबालिक लड़कियों को छोड़कर बालिग लड़की को अपने साथ ले जाकर उससे शादी करना चाह रहा था लेकिन तब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपों का चालान न्यायालय भेज दिया है।
फॉलो करें