Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : विधायक ने 50 बेड के बन रहे भवन का किया निरीक्षण, कई कार्यों का किया लोकार्पण

महराजगंज (जौनपुर)। भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने रविवार को क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में नवनिर्मित पैथोलॉजी लैब के भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिख रही है।सरकार सभी वर्गों के साथ गरीबों के लिए हर सुविधा मुहैया करा रही है। और अस्पताल परिसर में बन रहे 50 बेड के नए अस्पताल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संवसा में 4 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित छात्रावास,शिक्षण कक्ष, आवासीय कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।साथ ही एजी रोड कोल्हुआ के उदयभानपुर में बने सीसी रोड का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख  विनय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, लवकुश सिंह, अमित चौहान बबलू, डॉ राजेंद्र, आनंद उपाध्याय, उमा प्रताप सिंह, रमाकांत तिवारी, संदीप सिंह, विकास मिश्र, पुष्पा निषाद, प्रयास उपाध्याय, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)