Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी गौ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने रविवार को 25 हजार के एक इनामी अपराधी को हौज टोल प्लाजा मोड़ के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी के तलाश में जुटी हुई थी लेकिन जब उसे यह पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त ₹25 हजार का कुख्यात इनामी गौ तस्कर है। तो पुलिस की बांछे खिल गई।

खुद पुलिस को अपनी इस सफलता पर भरोसा नहीं था। क्योंकि गैंगस्टर में पाबंद रहे इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कई थाने की पुलिस लंबे समय से कार्य कर रही थी। फिर भी यह अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।

इस संबंध में जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्ष्मण बिन्द पुत्रवनिरंजन निवासी ग्राम छेवरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार के रूप में हुई है। इसके खिलाफ जलालपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)