Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : आतंकियों की पहचान करने वाली एकता तिवारी से एनआईए फोन से कर रही पूछताछ

जौनपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पहलगाम हमले की जांच में मॉडल एकता तिवारी के बयानों पर विशेष ध्यान दे रही है। एकता तिवारी ने NIA द्वारा जारी किए गए तीन स्केच में से दो आतंकियों की पहचान की है।

जांच के सिलसिले में NIA ने एकता तिवारी से तीन बार संपर्क किया। 1 मई शाम 6 बजे फोन आया और 4 मिनट 57 सेकेंड बात हुई थी। वही पर  शनिवार की शाम को पहली बार 5 मिनट की बातचीत हुई। इसके बाद रविवार रात 11 बजे दूसरी बार संपर्क किया गया, जिसमें 10 मिनट 40 सेकेंड तक बात हुई।

एकता तिवारी ने कहा कि यह देश का मामला है, इसलिए वह बातचीत के विवरण को सार्वजनिक नहीं कर सकतीं। वहीं जांच एजेंसियों ने भी फिलहाल मीडिया को कोई बयान देने से मना कर दिया है। विदित हो कि पहलगाम में कुछ दिनों पहले आतंकियों ने 27 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)