Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News सड़कों के निर्माण में लाए तेजी : श्रीकला धनंजय सिंह

जौनपुर। सोमवार को समय 11.30 बजे पूर्वान्ह को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह, जौनपुर में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक श्रीमती श्रीकला धनन्जय सिंह, अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। जिसमें अखिलेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अध्यक्ष महोदया,  बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्सू, विधान परिषद सदस्य, पंकज पटेल, विधायक, मुंगरा बादशाहपुर,  प्रमुखगण,  जिला पंचायत सदस्यगण, जिला विकास अधिकारी जौनपुर, उपायुक्त मनरेगा, जौनपुर का स्वागत करने के पश्चात मा० अध्यक्ष महोदया के अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। सदन में बिन्दुवार जिला पंचायत के गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किया गया, वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुपूरक कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार, शासन द्वारा प्राप्त पत्र विधायकगण के क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर सदन में पृथक-पृथक चर्चा किया गया। अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष महोदया की अनुमति से मा० सदस्यगण, जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तायो पर चर्चा किया गया, जिसमें कतिपय मा० सदस्यगण द्वारा अनुरोध किया गया कि कार्यकाल का अन्तिम वर्ष शेष है जिसमें सदस्यगण के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यों का चयन किया जाय जिससे आगामी चुनाव में सदस्यगण जनता से विकास कार्यों के लेकर रूबरू हो सके। जिसके क्रम में अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया। पंकज पटेल, विधायक द्वारा सदन में उपस्थित समस्त  सदस्यगण का अभिवादन करते हुए आगामी जिला पंचायत के चुनाव को संज्ञान में रखते हुए गा० सदस्यगण के मंशा को ध्यान में रख कर अध्यक्ष महोदया से अनुरोध किया गया कि इनके क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रस्ताव को शामिल कर जनपद में विकास कार्यों को किया जाय। 

श्री बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्सू', विधान परिषद सदस्य द्वारा सदन में उपस्थित मा० सदस्यगण का अभिवादन करते हुए जिला पंचायत के कार्यों को विकास की गति देने के लिए अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की सराहना करते हुए अवगत कराया गया कलेक्ट्रेट प्रेक्षा गृह का निर्माण मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी जौनपुर के आग्रह पर जिला पंचायत द्वारा उच्च्च गुणवत्ता पूर्वक जनपद जौनपुर की प्रथम आडिटोरीयम के रूप में तैयार किया गया, जिसमें आज की बैठक आयोजित है।

बैठक में सदस्य बाध सिंह चौहान, अमरेश रतन सिंह, अजीत विक्रम सिंह, पवन कुमार, लक्ष्मीकान्त यादव, विकास यादव, डा० सुनीता बर्मा, श्रीमती द्रौपती यादव आदि गा० सदस्य एवं श्री संजय सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सिकरारा, श्रीमती माण्डवी सिंह मा० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, महराजगंज, श्रीमती विमलेश यादव ना० प्रमुख क्षेत्र पंचायत, धर्मापुर, श्रीमती उषा देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मुफ्तीगंज, श्रीमती विद्या देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत, डोभी तथा अन्य विकास खण्डो के ब्लाक प्रमुखगणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अन्त में अध्यक्ष महोदया द्वारा सदन में उपस्थित गा० सदस्य विधान परिषद प्रमुखगण, सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुलवामा में आतंकी हमले से मृत्यु लोगो को समस्त मा० सदस्य की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए धायल लोगो को जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से कामना करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)