जौनपुर। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं लेखपाल की मिलीभगत से तालाब के भीटा पर अवैध रूप से पंचायत भवन का निर्माण धड़ल्ले से कराया जा रहा है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर भीटा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी परंतु कोई कार्यवाही नही की गयी। इस संबंध में लेखपाल का कहना है कि पंचायत भवन निजी संपत्ति नहीं है इसलिए इसे हटवाया नहीं जा सकता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मडियाहूं से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो घंटी गयी पर फोन नहीं उठा।
फॉलो करें