Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News भगवान बुद्ध ने दिया प्रेम व अहिंसा का संदेश : बाबू सिंह कुशवाहा

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। भगवान बुद्ध ने विश्व को प्रेम व अहिंसा का संदेश दिया। उनका कहना था कि जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो फिर जीत हमेशा आपकी होगी। उक्त बातें मुंगराबादशाहपुर के गरियांव में शांति नंदन बौद्ध फेयरवेल समिति के तत्वाधान में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रत्न मौर्य, प्रदेश संगठन सचिव सुनीता कुशवाहा,व उदयभान मौर्य ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने इस धरती पर एक ऐसे महान आध्यात्मिक गुरु हुए हैं, जिन्होंने बुद्ध धर्म की स्थापना कर दुनिया को शांति, करुणा और सहिष्णुता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेम किया। कहां कि भगवान बुद्ध ने किसी विशेष वर्ग या जाति के लिए नहीं, बल्कि सभी मानवता के कल्याण के लिए उपदेश दिए।कहा कि भगवान बुद्ध के दिए गए सिद्धांत पंचशील तथा बुद्ध वंदना को लोकतंत्र में लागू होने के लिए लोकसभा में मांग उठाऊंगा। वक्ताओं में राजीव रत्न मौर्य, अच्छेलाल मौर्य, महेश चंद मौर्य, सुनीता कुशवाहा, उदय भान मौर्य, विशाल मौर्य, भूल्लन मौर्य व आनंद मौर्य आदि ने कहां कि भगवान गौतम बुद्ध का जीवन दर्शन हमें समाधान का मार्ग दे सकता है। उन्होंने मनुष्य को अहिंसा, प्रेम, भाईचारा, धैर्य, संतोष और नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन  रवि मौर्य ने किया। इस अवसर पर अवनीश कुमार मौर्य, पवन मौर्य, सन्तोष मौर्या, मानिकचंद्र, शत्रुघ्न मौर्य,ओपी मौर्या, प्रमोद मौर्या, रमाकांत मौर्य, प्रधान लाल चंद्र,विजय शंकर,व उमाकांत आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)