जौनपुर। एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक लिपिक को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार दिन के लगभग 3:00 बजे विजिलेंस विभाग की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अहियापुर में स्थित पावर हाउस पर अपना जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने₹5000 में केमिकल लगाकर लाइनमैन के माध्यम से रुपया लिपिक को दिया गया। जैसे ही रुपए को गिनती करके रखा उसी समय टीम ने दबोच कर एक लिपिक और लाइनमैन को हिरासत में लेकर थाना लाइन बाजार गए। लाइन बाजार पुलिस विजिलेंस टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रही है।
फॉलो करें