जौनपुर। पाकिस्तान और भारत में युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है। लगातार दोनों देश अपनी अपनी सेनाओं को अलर्ट मूड पर रहने का आदेश दे दिया है। ऐसे में अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो पाकिस्तान को जवाब देने के लिए अब रिटायर्ड सैनिकों ने भी ललकारा है। मंगलवार को रिटायर्ड सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल जौनपुर जिलाधिकारी से मिला और अपना सहयोग देने की बात कही। ज्ञापन के जरिए कहा कि हालांकि हम लोगों की उम्र हो चुकी है लेकिन अगर सेना को हमारी जरूरत पड़ती है तो दुश्मन देश को जवाब देने के लिए हम तैयार है। देश भक्ति के जज्बे से लबरेज कैप्टन अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान और आतंकियों को जवाब दिया जाय। उन्होंने कहा कि हमे लगता है इस बार भारत जल थल और वायु तीनों तरफ से अटैक करेगी। रिटायर्ड कैप्टेन ने कहांकि दुश्मन देश के हवाई हमले से बचने के लिए और राहत बचाव कार्य के लिए भी हम लोग अपनी सेवा देने के लिया तैयार है।
फॉलो करें