जौनपुर। एडीजी ज़ोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना जफराबाद नेवादा बाईपास पर स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशाप पर हुई तीन हत्याओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
बताते चलें कि एक साथ तीन हत्याओं से जौनपुर दहल उठा, बदमाशों ने बाप और दो बेटो की निर्मम हत्या कर दी। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक वेल्डिंग वर्कशॉप से एक ही परिवार के तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान वर्कशॉप के मालिक गुड्डू कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के रूप में हुई है। तीनों की सर पर हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल से चार मोबाइल फोन और एक हथौड़े जैसा घातक हथियार बरामद हुआ है।
परिवार ने शक जताया है कि कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस अब गंभीरता से जांच रही है।
इस तिहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल जौनपुर दहशत के साए में है और लोग इस निर्मम हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
फॉलो करें