![]() |
दुकान के अंदर घुसे टैंकर का दृश्य |
जौनपुर। शाहगंज नगर के प्रयागराज तिराहे पर एक अनियंत्रित तेल टैंकर एक दुकान का शटर चैनल पिलर तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जिसके चलते लाखों रुपए का नुक़सान हो गया। वहीं दुकान स्वामी के मुताबिक घटना के बाद दुकान के अंदर से लाखो रुपए के कपड़े चोरी हो गए हैं।
नगर के नयी आबादी मोहल्ला के महादेव मंदिर स्थित तिराहे पर शिवकुमार गौरीशंकर क्लाथ स्टोर में सोमवार की भोर लगभग तीन बजे के करीब एक टैंकर तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर सीधे दुकान के अंदर घुस गया। जिसके चलते दुकान का चैनल शटर काउंटर मकान की टाइविम तक को छतिग्रस्त कर दिया। दुकान स्वामी ओमकार अग्रहरि का पूरा परिवार उसी मकान में रहता भी है। संयोग से कल रात वो किसी काम से कादीपुर गये थें। भोर में जब वो चार बजे के करीब घर पहुंचे तो दुकान की हालत देख दंग रह गए। जिसके बाद वो अंदर गए तो देखा कि दुकान के अंदर से लाखो रुपए के साड़ी और कपड़े गायब थे। वहीं घटना के बाद से चालक व खलासी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। नया टैंकर बगैर नम्बर के सड़क पर दौड़ रहा था। गनीमत रहा कि टैंकर खाली था। यदि उसमें तेल होता तो बड़ी दुर्घटना सम्भावित था। चार से पांच वर्ष पूर्व भी एक ट्रक दुकान में घुस चुका है। फिलहाल प्रयागराज मार्ग की ओर से टैंकर आया था। कहां जा रहा था अथवा टैंकर स्वामी कौन है पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दें दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फॉलो करें