मछलीशहर। (जौनपुर )। तहसील में न्यायिक कार्य कर रहे नायब तहसीलदार की तबीयत न्यायालय में ही अचानक बिगड़ गई।कोर्ट में अफरातफरी मच गई।आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया।स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नायब तहसीलदार सुजानगंज विवेक कुमार श्रीवास्तव गुरुवार को अपने न्यायालय में बैठकर मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे।अचानक उनके सिर में दर्द शुरू हुआ और देखते ही देखते तबीयत ज्यादा खराब होने लगी।आनन फानन में अधीनस्थ कर्मचारी लेकर तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।जहां चिकित्सक ने हार्ट अटैक होना बताया और प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन बेहतर इलाज के लिए सरस्वती हार्ट केयर प्रयागराज ले गए। नायब तहसीलदार के हार्ट अटैक की सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ,तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ,तहसील के कर्मचारी,अधिवक्ता अपना कामकाज छोड़कर हॉस्पिटल रवाना हो गए।परिजनों को सूचना देने के बाद उनके साथ साथ ही सभी अधिकारी प्रयागराज भी गए।इसी अफरातफरी में सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य ठप्प रहा।
फॉलो करें