महराजगंज (जौनपुर)। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश सीसीई एजूकेटर मर्ती निरस्त किए जाने व लम्बित मांगों को लेकर व ऑनलाइन काम के विरोध को लेकर महराजगंज ब्लॉक की आंगनवाड़ी जौनपुर की जिलाध्यक्ष मंजू उपाध्याय के नेतृत्व में क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ जौनपुर डीएम ऑफिस पहुँचकर आन्दोलन करते हुए ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी कर्मचारी आयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर महराजगंज ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने एजुकेटर भर्ती और आनलाइन काम के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने हेतु वृहस्पतिवार को डीएम जौनपुर व डीपीओ को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों लेकर हुँकार भरा। साथ ही मांगो में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जब तक 5 जी मोबाइल,300 रुपए प्रति माह रिचार्ज उपलब्ध नहीं कराया जाएगा साथ एजुकेटर भर्ती निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक ऑनलाइन कार्य नहीं करेंगी। ज्ञापन के दौरान सुनीता पाल,बिन्दु मौर्या, शैलेश,छाया, पूनम,रंजू ,किरन पुष्पा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फॉलो करें