जौनपुर। बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी। हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला किया था, इस आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। लगातार सरकार से मांग की जा रही है कि पाकिस्तान पर हमला किया जाए। राजनीति से अलग हटकर सभी विपक्षी नेता सरकार के साथ है और मांग कर रहे है कि सेना को हमला करने का आदेश दिया जाय। इसी कड़ी में समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी रहे अशोक सिंह ने भी अपना वक्तव्य दिया है। इंडियन आई विटनेस न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे 27 निर्दोष नागरिकों की आतंकियों ने हत्या की जिससे पूरा देश आक्रोशित है। श्री सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी मांग करती है भारत सरकार से की सेना को फ्री हैंड किया जाय और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाय। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाय। आगे उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं देश के प्रधानमंत्री से की सेना को आदेशित करे कि हमला करे पूरा विपक्ष उनके साथ है। अशोक सिंह ने कहा कि हमारी सेना इतनी सक्षम है कि वो पाकिस्तान में तिरंगा लहरा सकती है।
फॉलो करें