Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : प्रेमी के घर गाजे- बाजे के साथ बारात लेकर पहुंची दुल्हन

Top Post Ad

विज्ञापन Image

जौनपुर। कहते हैं किसी को अगर दिल से चाहो तो उसे मिलाने के लिए सारी कायनात एक हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सामने आया है। तीन माह पहले प्रेमिका के परिजन जब उसकी शादी किसी अन्य जगह तय किए तो उसने रिश्ता ठुकरा दिया। ऐसे में लड़की के परिजन बेटी की जिद के आगे झुक गए और तेजी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी उसके प्रेमी के साथ शादी तय कर दी। सोमवार को तय तिथि पर दुल्हन अपने प्रेमी के घर शादी के लिए बरात लेकर पहुंची। यह अनोखी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई। यह जिले में चर्चा का विषय बना है। प्रेमिका बरात लेकर प्रेमी दूल्हे के घर गाजे बाजे के साथ पहुंची ब्याह रचाने।

तेज़ी बाजार थाना क्षेत्र के गोठवा गांव निवासी अजय गौतम की भड़सरा पिलकिच्छा थाना खुटहन गांव निवासी रिश्तेदारी की एक युवती शिवकुमारी पुत्री फूलचंद से प्रेम प्रपंच चल रहा था।किंतु युवती के परिजनों को जानकारी नहीं थी।ऐसे में युवती के पिता तीन माह पहले किसी अन्य जगह शादी तय किए किंतु युवती ने शादी ठुकरा दिया। पूछताछ के बाद परिजनों को जब पता चला तो प्रेमी अजय के घर शादी के लिए अड़ गए।परिजनों के मना करने के बाद भी प्रेमी उस युवती से शादी के लिए राजी हो गया। ऐसे में एक अनोखा प्रेमी प्रेमिका की शादी देखने को मिला।तय समय 5 मई को प्रेमिका अपने परिजनों के साथ डीजे रथ के साथ बरात लेकर प्रेमी के घर व्याह रचाने पहुँची। प्रेमी प्रेमिका के आगे परिजनों को भी झुकना पड़ा। साथ ही विवाह के कार्ड में भी प्रेमी ने लिखवाया की समस्त  वैवाहिक कार्यक्रम हमारे निज निवास स्थान भटौली से ही सम्पन होगा। वहीं इस अनोखी शादी से एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

Tags