Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News सेना के शौर्य के आगे नतमस्तक है पूरा देश : कृपाशंकर सिंह

कृपा शंकर सिंह 

👉लंका दहन हो चुका रावण का वध है बाकी

जौनपुर। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी और आज पूरा देश इन सैनिकों के प्रति नतमस्तक है। उक्त बातें महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं विगत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह ने नगर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किया। उन्होंने उक्त अभियान में भागीदारी करने वाली दोनों महिला सैन्य अधिकारियों के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे यहां का इतिहास देखा जाए तो बेटियां कभी शालीनता की मूर्ति के रूप में सीता होती हैं तो कभी पालन पोषण करने वाली अन्नपूर्णा देवी होती हैं परंतु आसुरी शक्तियों का दमन करना होता है तो वह रौद्र रूप धारण करके महाकाली बन जाती हैं। पूर्व गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता ने कहा की लंका दहन तो हो चुका है किंतु अभी रावण का वध होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जौनपुर और देश का आक्रोश चरम पर था। जौनपुर में क्षेम जी की प्रतिमा के पास से कैंडल मार्च निकाला गया था जगह-जगह आतंकवाद के विरोध में जनता मुखर हो रही थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से कहा था कि आतंकवादियों को जो सजा मिलेगी उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने आगे की रणनीति तय की और आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। जल थल और नभ सेवा के अध्यक्षों के नेतृत्व में भारतीय सेवा ने अपना पराक्रम दिखाया इसके लिए देश को इन सपूतों पर गर्व है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह श्याम राज सिंह राम मोहन सिंह रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)