जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र की मातापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हाई स्पीड स्कॉर्पियो ट्रांसफार्मर से टकराई जिसमें दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना रात्रि लगभग 10:00 बजे की है न्यू मॉडल स्कॉर्पियो पर पांच लोग सवार थे। अधिक स्पीड होने के कारण स्कॉर्पियो एक बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर से टकराकर यह स्कॉर्पियो पेड़ से भी जाकर टकरा गई। इसमें सवार पांचो घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने पांच में से सचिन कुमार लगभग 25 वर्ष पुत्र गोरखनाथ ग्राम खोजनपुर और नन्हकू उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र जयप्रकाश निवासी हरजूपुर थाना जाफराबाद को मृत्यु घोषित कर दिया। इन्हीं के साथ घायल अनुमान 23 वर्ष छोटू उम्र लगभग 26 पुत्र दूध नाथ निवासी फरीदपुर थाना जाफराबाद और छोटू मौर्य उर्फ बृजेश पुत्र पप्पू उर्फ अशोक मौर्य निवासी हरजूपुर थाना जाफराबाद गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। गाड़ी की स्पीड इतनी अधिक रही की उसका पहिया इधर-उधर छटक गया। आश्चर्य जनक बात तो यह है कि थाने से कुछ ही दूर पर यह दुर्घटना घटित हुई लेकिन फिर भी पुलिस 2 घंटे बाद विलंब से पहुंची और खाना पूर्ति करने में जुड़ गई। अस्पताल के प्रशासन ने सभी मरीजों का इलाज तत्परता से करते हुए लाश को लाश घर में रखवा दिया। दूसरी तरफ मृतक सचिन और ननकू के परिजन विलाप करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस के काफी विलंब आने के कारण आक्रोश जाता रहे थे।
फॉलो करें