Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक अधिवक्ता (फाइल फोटो )

जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार रात एक नवप्रवेशित अधिवक्ता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय रणजीत विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राम उजागिर विश्वकर्मा के भतीजे थे। 

जानकारी के अनुसार, हैदरपुर गाँव निवासी रणजीत विश्वकर्मा का दो महीने पहले ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण हुआ था। शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ पिपरी गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। 

बताया जा रहा है कि द्वारचार कार्यक्रम के बाद बारातियों द्वारा डीजे पर डांस को लेकर विवाद शुरू हो गया। पहले लोगों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया, लेकिन कुछ समय बाद फिर से तनाव बढ़ गया। इसी दौरान रणजीत विवाद को खत्म कराने के लिए पहुंचा तो बराती पक्ष से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। लड़की पक्ष के लोग रंजीत को विवाद का जड़ समझ बरात पक्ष से हो गए। विवाद सुलझाने की बजाय रणजीत से उलझ गए। रणजीत की पिटाई शुरू कर दी। जिसमे रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे गाव में आक्रोश और शोक का माहौल है। अधिवक्ता संघ ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)