![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में एक व्यक्ति का पड़ोसियों ने गला काट दिया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कबीरूद्दीन पुर गांव निवासी अजय कुमार गौतम उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र राम प्रसाद गौतम शुक्रवार की रात लगभग 8:00 बजे अपने घर पर मौजूद था कि उसी समय उसकी मोबाइल पर फोन आया और उसे बुलाया गया। फोन आने पर घर से निकाला और कुछ की दूरी स्थित सड़क के किनारे बुलाकर कुछ लोगों ने उसे गाली देते हुए चाकू से उसका गला काट दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर घर और आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा अजय गौतम खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर तड़प रहा था। उसे लेकर लोग जिला अस्पतालों पहुंच गए। चिकित्सा के अनुसार उसके गले के बाएं तरफ की नस बुरी तरह कटी हुई थी जिससे खून रुक नहीं रहा था। चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
फॉलो करें