Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पत्नी को दिया तीन तलाक, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

सांकेतिक चित्र 

जौनपुर। भारत सरकार के बनाए हुए तीन तलाक कानून को भी ठेंगा दिखा रही है लाइन बाजार थाने की पुलिस। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट। मामला कुछ इस प्रकार का प्रकाश में आया है। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के शादी गंज निवासी नियाज अहमद की पुत्री शबा बानो का विवाह वर्ष 2020 10 अक्टूबर को  चकराजेपुर थाना लाइन बाजार निवासी मोहम्मद अकरम के साथ हुआ था। शादी में मायके वाले अपने हैसियत के मुताबिक मोटरसाइकिल समेत अन्य कई सामान दहेज में दिया था। जब वह विदा होकर अपनी ससुराल आई तब ससुराल वालों ने दहेज में कार ना मिलने के कारण उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। इस वर्ष के फरवरी माह में उसे मारपीट कर तीन बार तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया। तब से यह महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रही थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाइन बाजार पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)