Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : नगर की मातृ शक्तियों ने वितरित किए वस्त्र, ग्रामीण महिलाओं के चेहरे खिले

शाहगंज / जौनपुर। नगर की मातृशक्तियों ने जरूरतमंदों में वस्त्र वितरित किया। जिसपर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की ।

अग्रहरि समाज के संरक्षक विनोद अग्रहरि की प्रेरणा से स्वजातीय महिला अध्यक्ष संगीता अग्रहरि और रानी अग्रहरि ने जरूरतमंद ग्रामीणों में वस्त्र वितरित करने की योजना बना पहल शुरू किया। जिसमें सीमा अग्रहरि, नूपुर अग्रहरि, प्रीति अग्रहरि, सुनीता अग्रहरि व सुनीता अग्रहरि साथ खड़े हुए। सभी मातृशक्तियां पंकज अग्रहरि और गुरुदयाल अग्रहरि आदि क्षेत्र के मलहज गांव पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं को एकत्रित कर वस्त्र वितरण किया गया। इस दौरान जहां ग्रामीणों में खुशी की झलक दिखी वहीं मातृशक्तियों में आत्मसंतोष दिखा। लाभार्थी महिलाओं ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)