Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि

 जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 1:30 बजे राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव के घर समसपुर पनियरिया में पहुंचे और उनके पिता स्वर्गीय सवधु यादव के निधन पर शोक जताते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद वह सीधे घर के अंदर उनकी माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सत्वना दी और सहयोग का भरोसा दिया। करीब 10 मिनट तक परिजन से मुलाकात के बाद वह घर के बाहर निकले, उन्होंने सुरक्षा घेरा के अंदर होकर वहां मौजूद भीड़ व कार्यकर्ताओं  से हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

 इस दौरान भीड़ से आवाज आई जय श्री राम राधे राधे, भीड़ की हलचल पर पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। हालांकि मुख्यमंत्री ने किसी बात पर ध्यान न देते हुए वह सीधे फॉर्च्यूनर कार में बैठकर  हेलीपैड स्थल की ओर रवाना हो गये। करीब 1:45 पर वह हेलिकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। इसके पूर्व हेलीपैड स्थल पर भाजपा के  नेताओं  जनप्रतिनिधियों  विधायकों से मुलाकात की। वहां डीआईजी वैभव कृष्ण, जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह, एसपी डॉक्टर कौस्तुभ से जिले के हालात के बारे में जानकारी ली। पुलिस व्यवस्था चाक चौबन्द थी जिससे कोई अव्यवस्था उत्पन्न नहीं होने पाई। गिरीशचन्द्र यादव से व्यक्तिगत बात करके उन्होंने सांत्वना देते हुए दुख जताया।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण कैबिनेट मंत्री डॉ. स्वतंत्रदेव सिंह उनके साथ हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद, पुलिस की पैनी नजर 

जौनपुर। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां सभी प्रशासनिक विभाग हाई अलर्ट पर रहे वही एक किलोमीटर के राउंड पर आने जाने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। खेत खलियानों से लेकर छतो व पेड़ों पर पुलिस मुस्तैद रही। वहां से पैनी नजर लोगों पर रख रही थी। इसके साथ ही सड़क या किसी भी मार्ग से आने जाने वालों की सघन जांच भी की जा रही थी, लोगों की छानबीन कर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था। उधर हेलीकॉप्टर स्थल पर उतरते ही दूर से देखने वाले लोग चिल्लाने लगे, लेकिन सुरक्षा के बीच हेलीपैड स्थल तक कोई नहीं पहुंच सका। सादे ड्रेस में महिला व पुरुष पुलिस घर से लेकर बाहर तक भीड़ में भी तैनात थे। राज्यमंत्री के घर से करीब 500 दूर सभी पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। वहां से लोग उनके घर तक पैदल ही पहुंच रहे थे और उनके घर कि किसी भी नेता से नहीं मिले न ही बातचीत किया। वहां मौजूद सभी का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

इस मौके पर हेलीपैड स्थल पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह जिला मंत्री पीयूष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, रागिनी सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष, जिला मंत्री राजू सिंह दादा, सदस्य महिला कल्याण बोर्ड गीता विन्द, संदीप तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सूर्यप्रकाश सिंह प्रबंधक मुन्ना, पूर्व विधायक बाकेलाल सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,आशीष गुप्ता, श्याम मोहन अग्रवाल, भाजपा नेताअजय सिंह खरचू , राजकेशर पाल चेयरमैन क्रय विक्रय सहकारी समिति, प्रशांत सिंह दीपक, कमलेश निषाद , उपेंद्र नाथ मिश्रा, ⁠धर्मेंद्र मिश्रा, राजदेव यादव, रामसूरत मौर्या,रमेश यादव मौजूद रहे।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)