जौनपुर। जिले में कफ सिरप के मामले में पुलिस ने तीन फरार मेडिकल संचालकों पर लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही की है। जहरीले कफ सिरप के मामले में अब तक 12 मेडिकल स्टोर संचालकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिल्हाल बातचीत के दौरान एसएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने तीन फरार मेडिकल संचालकों पर लुकआउट नोटिस जारी करने की जानकारी दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि मामला सिर्फ अवैध बिक्री तक ही नहीं बल्कि इसके तार एक संगठित नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। लुकआउट नोटिस जारी होने से अब आरोपियों के जिले से बाहर जाने न जाने को लेकर रोक लगा दी गई है। जिले में जहरीले कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में कोतवाली में कुल 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

