मुंगराबादशाहपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रकों एवं भारी वाहनों को हटवाया गया तथा वाहन स्वामियों व चालकों को भविष्य में सड़क किनारे वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही, कोहरे एवं रात्रि के समय दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के उद्देश्य से ट्रकों व अन्य भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए, जिससे वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके।पुलिस टीम और मौजूद क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के साथ ही प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन, निर्धारित पार्किंग स्थलों के उपयोग, वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण लगाने तथा कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया। इसके तहत होटल ढाबों के लोगो को अनावश्यक वाहन न खड़ा करने हेतु भी निर्देश दिया गया। इस अभियान की स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों ने सराहना की। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऐसे यातायात एवं जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान मुंगरा बादशाहपुर पुलिस टीम के लोग भी मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

