Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चेयरमैन प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप

जौनपुर। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पति प्रतिनिधि की मौत हो जाने की एक ख़बर सोशल मीडिया पर वायरस होते ही शहर में खलबली मच गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार की शाम एक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर रामसूरत मौर्या की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। काफी संख्या में लोग उनके आवास डेरा युसूफ पहुंच गए। वहां पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो चेयरमैन प्रतिनिधि अच्छी खासी हालत में टहल रहे थे। चेयरमैन प्रतिनिधि को लोगों ने बताया कि सूरत बिहार कटरा ओलंदगंज निवासी ने एक खबर इस तरह की सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें लिखा था कि आज शहर में अलाव नहीं जलेगा सारी लकड़ी रामघाट जा रही है। जैसे ही यह बात अध्यक्ष प्रतिनिधि को सच्चाई पता लगी उन्होंने लिखित तहरीर कोतवाली दिया।

 पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद चेयरमैन प्रतिनिधि सहयोगियों के साथ पहुंचे तो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले व्यक्ति द्वारा बार-बार माफी मांगने पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने उसे क्षमा कर दिया। यह बातें अलग है कि गलती तो उस व्यक्ति द्वारा बड़ी किया था लेकिन क्षमा करने वाला भी महान समझा जाता है। यहां डॉक्टर रामसूरत मौर्या ने गांधीवादी विचारधारा के चलन को ही अच्छा समझा। मामला कुछ इस प्रकार का बताया गया है कि जिस व्यक्ति ने यह वायरल किया था वह उनसे अलाव की लकड़ी मांग रहा था न देने पर उसने यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।




Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)