👉खलासी गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर:
मछलीशहर (जौनपुर )। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के श्रीनेतगंज बाजार में ट्रेलर ने खड़ी ट्रक में तिरपाल बांध रहे ड्राइवर खलासी को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।
जौनपुर रायबरेली नेशनल हाइवे पर स्थित शुक्रवार भोर में उक्त बाजार के निकट सीमेंट लादकर आ रहें एक ड्राइवर और खलासी हल्की बरसात होने पर हाइवे के बगल श्रीनेत गंज बाजार में ट्रक खड़ी कर ऊपर तिरपाल डाल रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज था कि ड्राइवर का शरीर आधे से कट कर ऊपर लटक गया। ट्रक पलट कर बगल गढ्ढे में जा गिरी। मौके पर ही ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि खलासी उसी ट्रक के अंदर बुरी तरह फस गया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनीत राय और क्षेत्रीय लोगों की ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों के साथ ट्रक में फंसे खलासी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और तत्काल उक्त खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर भिजवाया जहा डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घटना होने के बाद ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। वाहन में मिले एक आधार कार्ड जिसमे चंद्रिका प्रसाद नाम लिखा है। वह ड्राइवर है। अभी नाम पता पूरी जानकारी नही हो पा रहा है। खलासी की स्थिति ठीक नहीं है। उसके द्वार मिले मोबाइल नंबर से फोन किया जा रहा है किंतु फोन उठ नही रहा है। मृत ड्राइवर का शव जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।