![]() |
मृतक रामकृपाल यादव (फाइल फोटो) |
जौनपुर। शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर तिराहे के पास पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार पूर्व अधिकारी रामकृपाल यादव का शव बरामद हुआ।
प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।
रामकृपाल यादव मूल रूप से खुटहन थाना क्षेत्र के मैरवां गांव के रहने वाले थे, और वर्तमान में शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित सुंदर नगर कॉलोनी में निवास कर रहे थे।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की निगरानी कर रहे हैं। बताते चले कि इन दिनों जनपद में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही हैं।